Rahul Kaswan ने बीकानेर के जाट हॉस्टल में छात्रों से किया संवाद
RNE Bikaner.
चूरू के सांसद राहुल कसवां बीकानेर पहुंचे। सांसद कस्वां ने जाट छात्रावास सागर रोड़, बीकानेर का विजिट कर छात्रों से संवाद किया। इस दौरान सांसद ने छात्रावास में निवासरत छात्रों से संवाद के दौरान विभिन्न विषयों पर सवाल जवाब कर छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया। कहा, कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है एवं सफलता का कोई शॉर्ट कट नही है।
कसवां ने आह्वान किया कि विज्ञान और तकनीक के इस युग में छात्र वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं। विज्ञान और गणित के अध्ययन के जरिए आगे बढ़कर अपने परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें।
सांसद ने छात्रावास संचालन समिति का बीकानेर संभाग के छात्रों के लिए शानदार व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया । जाट छात्रावास संचालन समिति, समाज के प्रबुद्धजनों एवं छात्रों को भरोसा दिलाया कि वह तकनीकी, वैचारिक, कैरियर काउंसिलिंग,भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने सहित छात्रावास विकास में हर संभव सहयोग करेंगे।