Rail Drillment : मालगाड़ी के 06 डिब्बे पटरी से उतरे, राजस्थान का रेल यातायात अस्त-व्यस्त, 07 ट्रेनों का रूट बदला
RNE Nagur-Mundwa.
राजस्थान में रेल हादसा होने एक बाद रेल यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है। प्राथमिक तौर पर प्रदेश के विभिन शहरों से चलने वाली और पहुँचने वाली 07 गाड़ियों का रास्ता बदला है। कई ट्रेनें एकबारगी अटक गई और लेट हो गई। इस बीच राहत की बात यह है कि ट्रेन एक्सीडेंट मालगाड़ी का होने से जनहानि या किसी के घायल होने की सूचना नहीं आई है। अलबत्ता 06 डिब्बे एक साथ पटरी से उतरने के बाद मेड़ता से रिलीफ ट्रेन रवाना हुई है। मेड़ता में भी उस वक्त हड़कंप मच गया जब रिलीफ ट्रेन रवाना करने के वक्त हूटर बजाया गया।
जानिए कहां, कैसी दुर्घटना :
दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाडी के 08 डिब्बे पटरी से उतर गए। प्राथमिक तौर पर दुर्घटना के लिए भारी बारिश को जिम्मेदार माना जा रहा है। दूसरी ओर ड्रिलमेंट से जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग बाधित हो गया।
इन ट्रेनों का रास्ता बदला :
1. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को सूरतगढ से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ- चूरू-सीकर-रींगस होकर जायेगी।
2. गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को दिल्ली से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना होकर जायेगी।
3. गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-बीकानेर होकर जायेगी।
4. गाडी संख्या 18573, विशाखपट्टणम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.07.25 को विशाखपट्टणम से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर जायेगी।
5. गाडी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को इंदौर से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर जायेगी।
6. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.07.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना होकर जायेगी।
7. गाडी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.- अजमेर -फुलेरा होकर जायेगी।