Movie prime

Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ाया

 
  • एन. एल. कड़ेल
RNE Mundwa. राजस्थान से अलसुबह Railway Traffic अस्त-व्यस्त होने की खबर सामने आई है। यहां मूंडवा स्टेशन के नजदीक एक इंजन फेल होने के बाद कई गाड़ियां ठहर गई। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर के बीच चलने वाली गाड़ियां अटक गई। Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ाया Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ायापहले से ही देरी से चल रही हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस को यहां लगभग ढाई घंटे ठहरना पड़ा। ऐसे में पहले से लगभग तीन घंटा देरी से चल रही हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस यहां रुककर पांच घंटा लेट हो गई। Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ाया Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ाया जैसलमेर से आ रही मालगाड़ी का इंजन फेल हुआ : दरअसल जैसलमेर से खनिज लेकर रवाना हुई मालगाड़ी का इंजन मूंडवा से थोड़ी दूरी पर फेल हो गया। ऐसे में इस रास्ते पर ट्रैफिक जाम हो गया। हावड़ा से बीकानेर जा रही ट्रेन को रोककर उसके इंजन से मालगाड़ी को मूंडवा स्टेशन लाया गया। इस बीच इंटरसिटी, संपर्क क्रांति आदि गाड़ियां भी अटक गई। ऐसे में मोटे तौर पर बीकानेर, जयपुर, जोधपुर आदि स्टेशनों के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ा गया। Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ाया Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ायाऐसे में 04 बजे नागौर से रवाना होने वाली ट्रेन 09:30 बजे यानी लगभग साढ़े पांच घंटे देरी से रवाना हुई। Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ाया Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ायाइस ट्रेन के बीकानेर पहुंचने का समय सुबह 06:15 बजे हैं। जिस तरह देरी हो रही है उसे देखते हुए दोपहर लगभग 12 बजे तक यह अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। Railway Traffic Disturb : एक इंजन फेल होने से बीकानेर-जयपुर-जोधपुर के बीच रेल ट्रैफिक गड़बड़ाया