Movie prime

Rajasthan Weather : बीकानेर-जोधपुर संभाग में 05 से 07 सितंबर तक फिर बारिश

कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर में 03 से 05 सितंबर तक भारी बारिश
 

RNE Jaipur.
 

लगता है राजस्थान में इस बार मानसून सालों का रिकॉर्ड तोड़ेगा। अब तक सामान्य से 61.41 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश के सभी संभाग असामान्य वर्षा के दायरे में आ चुके हैं। एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां सामान्य औसत से कम बारिश हुई हो। इसके बाद भी मानसूनी बादल प्रदेश की छत पर खड़े हैं। एक बार फिर अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की चेतवाने डी गई है।
 

समूचे प्रदेश के औसत की बात करें तो इस वर्ष मानसून के दौर में 01 जून से 01 सितंबर तक राजस्थान में  592.13 मिमी बारिश हो चुकी है। समान्यतया इस अवधि में 366.84 मिमी बारिश होती है। ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से सामान्य से 61.41 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मानदंडों के मुताबिक 60 प्रतिशत से अधिक बारिश को अत्यधिक बारिश से भी ज्यादा असामान्य बारिश माना जाता है। ऐसे में पूरा प्रदेश असामान्य बारिश झेल रहा है।
 

अब एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जारी किया है। इस अनुमान के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में आज एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके आगामी 24 घंटों में प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों व हरियाणा के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।
 

ऐसे में आज भी भरतपुर, जयपुर संभाग, कोटा संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 

इसके साथ ही पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में 3 सितंबर से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस लिहाज से 3-4-5 सितंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
 

बात करें जोधपुर, बीकानेर संभाग की तो यहां कुछ भागों में 5 से 7 सितंबर को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
 

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटो में राज्य के दौसा में अतिभारी बारिश, झालावाड़, नागौर, जयपुर, करौली, भीलवाड़ा व भरतपुर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा राज्य के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश दौसा में 177 मिमी. दर्ज की गई।