Movie prime

राजस्थान में बारिश से मचेगा हाहाकार,  जयपुर सहित इन जिलों में होगी तूफानी बारिश , देखें ताजा अपडेट 

 

Rajasthan weather update: राजस्थान में एक बार फिर से हाहाकारी बारिश होने वाली है। जयपुर मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में तूफानी हवा चलने और भारी-बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जयपुर जैसलमेर सहित कई जिलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगे।

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, खासकर पूर्वी राजस्थान में। मौसम विभाग ने अजमेर, कोटा, झालावाड़, बारां और अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।

 इन जिलों में होगी तूफानी बारिश 

पूर्वी राजस्थान: कोटा, झालावाड़, बारां, अजमेर, जयपुर

दक्षिणी राजस्थान: उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़

बारिश के प्रभाव:

- जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियां
- यातायात और संपर्क व्यवस्था प्रभावित
- स्कूलों में छुट्टी घोषित

सुरक्षा उपाय:

- प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट पर
- NDRF की टीमें तैयार
- लोगों से आग्रह, आवश्यक कार्यों के अलावा घर से बाहर न निकलें

वर्तमान मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 24 घंटों में कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। अजमेर में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

 तूफानी बारिश में घर से ना निकले बाहर

 तूफानी बारिश होने पर घर से बाहर न निकलने की अपील सरकार के द्वारा जनता से की गई है। राजस्थान सरकार ने कहा है कि जरूरी काम ना हो तो आप घर से बाहर बिल्कुल ना निकले वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों को कहना है की बारिश के वजह से एक बार फिर से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं और कई नदियां उफान पर है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल हर साल से अधिक बारिश होने वाली है। आपको बता दे की राजस्थान में इस बार ज्यादा बारिश होने वाली है. हालांकि किसानों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।