राजस्थान में बारिश से मचेगा कोहराम, इन जिलों में 10 दिनों तक होगी तूफानी बारिश, जाने पूरी खबर
Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का कोहराम देखने को मिलेगा। कई जिलों में तूफानी बारिश होने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों की मान्य तो आने वाले 10 दिनों तक राजस्थान में बारिश से राहत नहीं मिलने वाला है। जयपुर मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों के माने तो जयपुर में अगले चार दिनों तक तूफानी बारिश होगी। लगातार बारिश होने से जयपुर के सड़कों पर पानी भर गया है और बिजली यातायात भी बाधित हो गई है।
जैसलमेर में 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी
जैसलमेर में भी अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बारिश के वजह से एक बार फिर से परेशानियां बढ़ सकती है।
IMD जयपुर ने बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, और टोंक में 19 जुलाई के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में शुक्रवार को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है, जबकि उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, नागौर, सिरोही और सवाई माधोपुर समेत 10 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
ऐसे में 17, 18 और 19 जुलाई तक राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने 20 जुलाई के लिए राजस्थान के किसी भी जिले में अलर्ट नहीं जारी किया है। 19 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश और शेष भाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।