Movie prime

Rajsthan : राजस्थान में 172 किमी लंबी रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, बिना बाधा दौड़ेंगी ट्रेन 

इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने 172.72 किलोमीटर रेलवे की लाइन की दोहरीकरण की योजना बनाई है। यह रेलवे लाइन मेड़ता रोड से बीकानेर तक की रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा।

 

Rajasthan New Railway Line : राजस्थान पर रेलवे विभाग पूरी तरह से मेहरबान बना हुआ है। जहां पर नई रेलवे लाइनों की मंजूरी दी जा रही है, वहीं पुरानी रेलवे लाइनों को बदलकर हाई स्पीड बनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने 172.72 किलोमीटर रेलवे की लाइन की दोहरीकरण की योजना बनाई है। यह रेलवे लाइन मेड़ता रोड से बीकानेर तक की रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा।

पहले यह सिंगल लाइन थी और ट्रेनों के संचालन में बाधा रहती थी। जहां पर सामने से आ रही ट्रेन के आने के बाद ही दूसरे का संचालन हो पाता था, लेकिन अब अप व डाउन ट्रेन एक ही साथ ट्रैक पर दौड़ पाएगी और यात्रियों के समय की बचत होगी। 

रेलवे ने लाइन के दोहरीकरण के लिए सर्वे किया पूरा 


रेलवे विभाग की तरफ से बीकानेर से मेड़ता रोड तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए पिछले दिनों सर्वे किया था। जहां पर रेलवे की टीम ने लाइन को बनाने में आने वाली तमाम बाधाओं को अध्ययन किया था।

जहां पर 172.72 किलोमीटर लंबी लाइन की सर्वे रिपोर्ट तैयार करके इस परियोजना रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार करने के लिए रेवले विभाग को भेज दिया है। 

1637.76 करोड़ रुपये होंगे खर्च 
रेलवे विभाग द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट में लाइन बनाने की जगह व उस पर आने वाले खर्च का अनुमान लगाया गया है। जहां पर बीकानेर से मेड़ता रोड तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने के लिए 1637.76 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है।

जहां पर रेलवे द्वारा इस बजट की मंजूरी के साथ ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद हाई स्पीड से इस रेलवे लाइन पर ट्रेन दौड़ पाएंगी। रेलवे विभाग द्वारा इस नई रेलवे लाइन को हाई स्पीड बनाया जाएगा, क्योंकि रेलवे विभाग द्वारा अब भविष्य की योजना को ध्यान में रखकर ही नई रेलवे लाइनों का निर्माण किया जा रहा है।