Movie prime

Rajasthan : राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया बस स्टेण्ड, सैंकड़ों गांव को मिलेगा लाभ 

इसको लेकर यूआईटी ने काम शुरू किया था लेकिन बीच में ही रुक गया। अब प्रदेश सरकार ने रोडवेज बस स्टैंड बनाने की घोषणा कि तो यूआईटी ने काम तेज कर दिया। बता दे कि जब यह बस स्टैंड बन जायगा तो आसपास के सैंकड़ों गांव को शहर को लाभ मिलने कि उम्मीद है
 

Rajasthan New Bus Stand : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि राजस्थान के अलवर सिटी में एक नया बस स्टैंड बनने वाला है। अरमान सर्किल पर 3 साल पहले ही नया रोडवेज बस स्टैंड बनाने की कवायत की गई थी लेकिन अभी तक यह धरातल पर नहीं आया। हालांकि अब खबर आ रही है कि यहां पर बस स्टैंड बनने वाला है।


जानकारी के अनुसार बता दे कि मध्य में रोडवेज बस स्टैंड बना हुआ है, लेकिन बसों की संख्या बढ़ने से जाम की स्थिति बनती है। इससे लोगों को परेशानी होती है। इसी को देखते हुए रोडवेज के विस्तार की योजना तीन साल पहले बनाई गई।

 
इसको लेकर यूआईटी ने काम शुरू किया था लेकिन बीच में ही रुक गया। अब प्रदेश सरकार ने रोडवेज बस स्टैंड बनाने की घोषणा कि तो यूआईटी ने काम तेज कर दिया। बता दे कि जब यह बस स्टैंड बन जायगा तो आसपास के सैंकड़ों गांव को शहर को लाभ मिलने कि उम्मीद है वहीँ शहर को भी ट्रेफिक के झंझट से निजात मिलेगा। 

जमीन का अधिग्रहण किया गया। जमीन का कंपनसेशन 7.20 करोड़ लगाया गया है जो रोडवेज को देना है। इस पर सहमति अभी नहीं बन पाई।

 62 करोड़ रुपए की मंजूरी

बस स्टैंड के लिए सरकार ने 62 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। 6 माह पहले दी गई यह मंजूरी दौड़ नहीं पाई। मालूम हो कि पुराना रोडवेज बस स्टैंड की जमीन यूआईटी अपने पास रखना चाहती थी, लेकिन इसके लिए रोडवेज अभी तैयार नहीं है। क्योंकि यह बेशकीमती जमीन है। ऐसे में जमीन का आदान-प्रदान होना संभव नहीं लग रहा है।