Movie prime

Rajasthan Accident : रामदेवरा जा रहे 06 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

Jodhpur- Jaisalmer के बीच बालेसर के पास ट्रेलर-टैंपो भिड़े
 

RNE Jaisalmer-Jodhpur.
 

राजस्थान में रविवार सुबह एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 06 की मौत हो गई वहीं 14 घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसा जोधपुर से बालेसर के बीच हुआ है। यहां रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं का टैम्पो और  अनाज की बोरियों से भरे ट्रक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थीं कि 6 लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  खारी बेरी गांव के पास अनाज की बोरियों से भरे हुए ट्रेलर की भिड़ंत गुजरात से जोधपुर होते हुए रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो से हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों महिलाएं हैं, जिनके शव बालेसर अस्पताल में रखे हैं। अन्य घायलों को बालेसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया, जिनमें से भी तीन ने दम तोड़ दिया।

गुजरात से आए श्रद्धालु :
 

श्रद्धालु गुजरात के जिला बनासकांठा व धनसुरा के रहने वाले हैं, जो रामदेवरा जा रहे थे. टेंपो में 20 लोग सवार थे. इनमें तीन साल की नव्या, 40 वर्षीय भूपत सिंह और 60 वर्षीय काशिया बाई की मौत एमडीएम अस्पताल पहुंचने के दौरान हो गई।

ये हैं घायल:
 

घायलों में 14 वर्षीय प्रिया, 62 वर्षीय हिम्मत सिंह, 13 वर्षीय अनिल, 8 वर्षीय वीरा, 65 वर्षीय अरख, 18 वर्षीय अनुराधा, 40 वर्षीय कालू सिंह, 10 साल की गवरी, 13 साल की निकिता, 6 वर्षीय उमा, 65 वर्षीय आशु बहन, 17 वर्षीय अर्जुन, 3 वर्षीय हर्षित, 15 वर्षीय आसिफ और 60 वर्षीय कपिला शामिल हैं।

FROM AROUND THE WEB