राजस्थान के इस जिले के रेलवे स्टेशन का होगा विस्तार, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, पढ़े पूरी खबर
Bagra railway station: राजस्थान में ग्रेनाइट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने एक सकारात्मक कदम उठाया है। सरकार के द्वारा अब बागरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही पूरे यार्ड के स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया जाएगा। रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के तरफ से इसका नक्शा तैयार कर लिया गया है और जल्दी इस पर काम शुरू किया जाएगा।
रेलवे यार्ड एरिया में बदलाव किया जाएगा इसके साथ ही समानांतर 600 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा एक अतिरिक्त गुड्स लोडिंग और अनलोडिंग पॉइंट का निर्माण भी इस स्टेशन पर किया जाएगा. लंबे समय से यहां पर गुड्स लोडिंग पॉइंट की मांग उठ रही थी अब सरकार ने फैसला लिया है कि जल्दी इसका निर्माण कराया जाए।
पिछले साल जागनाथ रेलवे स्टेशन पर सर्वे किया लेकिन यहां गुड्स क्लॉटिंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है यही वजह है कि अब बागरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स लोडिंग पॉइंट बनाया जा रहा है।
यहां बिछेगी अतिरिक्त लाइन
बागरा रेलवे स्टेशन पर फिलहाल तीन लाइन है। धोरीकरण के काम की वजह से प्लेटफार्म नंबर दो कि शिफ्टिंग होगी और यहां पर चार नई रेलवे लाइन का निर्माण भी किया जाएगा। यहां पर अतिरिक्त अच्छा प्लेटफार्म का निर्माण होगा। यहां पांचवी रेलवे लाइन का निर्माण भी किया जाएगा।
ग्रेनाइट उद्योग को मिलेगा फायदा
बागरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स लोडिंग पॉइंट का निर्माण होने से ग्रेनाइट उद्योग को काफी फायदा होगा। यहां से पूरे देश में ग्रेनाइट का सप्लाई किया जाएगा और उम्मीद है कि साल 2025 की अंत तक यह काम पूरा कर लिया जाए।
जालौर के ग्रेनाइट उद्यमियों ने ग्रेनाइट लोडिंग पॉइंट की स्थापना की मांग की थी। शुरुआत में ही बागरा रेलवे स्टेशन पर इस कार्य के लिए स्वीकृति मिल गई और अब जल्दी इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बागरा रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य से सिर्फ व्यापारियों को ही नहीं बल्कि यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। राज्य सरकार का कहना है कि इस कार्य को इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाए।