Movie prime

Rajasthan Bullet Train : राजस्थान में नई हाई स्पीड रेलवे ट्रैक को मिली हरी झंडी, 350 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन 

इस रेलवे ट्रैक से आम आदमी को सफर करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि यह रेलवे ट्रैक ट्रेनों व डिब्बों की टेस्टिंग करने के लिए बनाई गई है। बताया जा रहा है कि इस रेलवे ट्रैक्टर पर बुलेट ट्रेन के लिए बनने वाले डिब्बों का भी ट्रायल किया जाएगा।
 

Rajasthan Bullet Train Update : राजस्थान के लोगों को जल्द ही हाई स्पीड रेलवे ट्रैक की सौगाता मिलने वाली है। इस रेलवे ट्रैक पर 350 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाया जा सकेगा। हालांकि इस रेलवे ट्रैक का निर्माण पहले से जारी था, लेकिन राजस्थान के नावां के पास झील क्षेत्र में ढाई किलोमीटर रेलवे ट्रैक को बनाने की अनुमति नहीं मिल रही थी।

जबकि लगभग 63 किलोमीटर हाई स्पीड रेलवे ट्रैक का निर्माण पहले ही हो चुका है, लेकिन यहां पर पेड़ काटने व झील के जमीन के पास से इस रेलवे ट्रैक को निकालने की अनुमति स्टेट कमेटी द्वारा नहीं दी जा रही थी। इसके कारण रेल ट्रैक का काम रुका हुआ था और इस पर ट्रेन दौड़ने का इंतजार कर रही थी।

हालांकि इस रेलवे ट्रैक से आम आदमी को सफर करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि यह रेलवे ट्रैक ट्रेनों व डिब्बों की टेस्टिंग करने के लिए बनाई गई है। बताया जा रहा है कि इस रेलवे ट्रैक्टर पर बुलेट ट्रेन के लिए बनने वाले डिब्बों का भी ट्रायल किया जाएगा। इस रेलवे ट्रैक को आधुनिक तरीके से बनाया गया है और इस पर 350 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन को दौड़ाया जा सकता है। 


जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर प्रस्तावित हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक को सांभर झील क्षेत्र क्षेत्र में बिछाने की मंजूरी मिल गई है।


बुधवार को सचिवालय में हुई स्टेट वेटलैंड अथॉरिटी की बैठक में ट्रैक को झील के वेटलैंड हिस्से से गुजरने की अनुमति दे दी गई।

अब केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलते ही निर्माण शुरू हो सकेगा। 64 किलोमीटर लंबे इस टेस्ट ट्रैक का 80 फीसदी काम पहले ही पूरा हो चुका है।

नावां के पास झील क्षेत्र में 2.5 किमी हिस्से पर अनुमति नहीं मिलने से 3 साल से काम अटका था। रेलवे कई बार स्वीकृति मांग चुका था। अब मामला उठाने के बाद अथॉरिटी की बैठक में मंजूरी दी गई है।