Movie prime

Rajasthan : CM Bhajan Lal ने कहा, पंच पर्व दीपावली से पहले सभी मंदिरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाओ!

 

RNE JAIPUR.

राजस्थान में देवस्थान विभाग की ओर से पंच पर्व दीपावली का विशेष आयोजन किया जायेगा। इससे पहले सभी मंदिर परिसरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, दीपों और विद्युत सजावट से मंदिरों को सजाया जायेगा। 

इस दौरान श्रद्धालुओं की सहभागिता से मंदिरों में सामूहिक दीप प्रज्वलन भी किया जाएगा, जिससे ‘एक दीप सबके लिए’ का संदेश प्रसारित होगा। पंचपर्व दीपावली में रंगोली, महाआरती और भक्ति संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा महाभोग का वितरण भी किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कल विभाग को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने त्यौहार के मद्देनजर सरकारी स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर भी समुचित रोशनी और सजावट करने को कहा है। 
इस बीच प्रदेश में चल रहे “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार“ अभियान के तहत चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमें विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री जब्त कर रही है। इसी कडी में कल जयपुर के सामोद थाना क्षेत्र के तिगरिया गाँव में बड़ी कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा टीम ने मौके से 1 हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध और लगभग 100 किलो मिलावट सामग्री को नष्ट करवाया। वहीं भरतपुर के बयाना में दुकानों पर कार्रवाई कर ड्राईफ्रूट्स और मिठाईयों के सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजे गये।

FROM AROUND THE WEB