Movie prime

RAJASTHAN: CM भजन लाल शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, बाढ़ से खराब हुई फसलों का भरपाई करेगी सरकार

 
Rajasthan : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ मुलाकात की और किसानों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया।
आपदा प्रबंधन और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई माधोपुर जिले में बाड़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे किया. इसके बाद सीएम करौली और धौलपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से इस पर चर्चा किया और नुकसान की रिपोर्ट ली और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया।

 मुख्यमंत्री ने किया सवाई माधोपुर का हवाई सर्वे 
मुख्यमंत्री भजनलाल ने सवाई माधोपुर में चकेरी, जड़ावता, अजनोटी, मैनपुरा, धनौली, सूरवाल इलाकों में भारी बारिश से प्रभावित गांवों और खण्डार के क्षतिग्रस्त बोदल पुलिया का हवाई सर्वेक्षण कर जल भराव और नुकसान का जायजा लिया।
 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान देखा की बाढ़ के पानी से कैसे लोगों का बुरा हाल हो गया है और उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द राहत कार्य पहुंचने के लिए कहा।
करौली में बाढ़ प्रभावित लोगों की सुनीं समस्याएं
सवाई माधोपुर के बाद करौली के लिए रवाना हो गए. करौली में सीएम भजनलाल ने हेलीपैड पर ही बाढ़ प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों से आपदा की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत सामग्री, सुरक्षित आवास और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.