Movie prime

Rajasthan : ठेकेदारों-अधिकारियों की खुलेगी पोल, हर सड़क-भवन की होगी जांच 

PWD, BDA, Housing Bord सहित स्कूलों के भवन, सड़क की जांच के लिए तीन कमेटियां

 
01 से 30 नवंबर तक लगातार हर निर्माण की जांच होगी

RNE Jaipur-Bikaner.

राजस्थान में लगातार स्कूल भवनों, अस्पतालों के निर्माण से लेकर सड़कों तक की क्वालिटी पर सवाल उठ रहे हैं। भजनलाल सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए नवंबर के पूरे महीने सभी निर्माण कार्यों की जांच करने का निर्णय लिए है। इस जांच के दौरान आने वाली खामियों की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित ठेकेदार, अधिकारी सहित अन्यों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में भवन और सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शनिवार से प्रदेशभर में एक माह तक सघन निरीक्षण अभियान संचालित होगा।

मुख्य सचिव पंत ने प्रदेशभर अधिकारियों की मीटिंग ली 

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश में इस अभियान में सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, स्वायत शासन विभाग और समग्र शिक्षा अभियान से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए निरीक्षण समितियों के गठन के बारें में आदेश जारी किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने गुरुवार को शासन सचिवालय से वीसी के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर्स को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उक्त अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। 

ये तीन कमेटियाँ करेगी गहराई से पड़ताल  

अभियान की सफलता के लिए सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन तथा समग्र शिक्षा अभियान के भवन कार्यों के निरीक्षण के लिए सभी जिलों में जिला कलेक्टर्स को तीन निरीक्षण समितियों के गठन निर्देश दिए गए हैं। ये समितियां सघन निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर संबंधित जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगी। कलेक्टर अपनी अनुशंषा के बाद संबंधित विभाग के प्रभारी सचिव को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।

PWD ने निर्माण की यह कमेटी जांच करेगी  

सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यों के लिए अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग (संभाग के अधीन अन्य वृत्त से) व अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग (संभाग के अधीन अन्य जिले के गुण नियंत्रण खण्ड से) की समिति गठन के निर्देश दिए गए हैं। 

प्राधिकरण, नगर निगम, पालिका के कामों की ऐसे होगी जांच  

नगरीय विकास एवं आवास व स्वायत्त शासन विभाग के कार्यों के लिए अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग (संबंधित वृत्त), अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग (गुण नियंत्रण खण्ड), अधिशाषी अभियन्ता, स्वायत्त शासन/नगरीय विकास एवं आवास विभाग को शामिल करते हुए समिति गठित की जाएगी।

स्कूलों में निर्माण जांचने की ज़िम्मेदारी इनको  

समग्र शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की जांच और निरीक्षण के लिए अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग (संबंधित वृत्त), अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग (गुण नियंत्रण खण्ड), अधिशाषी अभियन्ता, समग्र शिक्षा अभियान की सदस्यता में समिति गठित की जाएगी।

इसलिए चलेगा यह अभियान  

प्रदेश में भवनों एवं सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत कार्य विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित किए जाते हैं। समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से इन कार्यों की गुणवत्ता से संबंधित शिकायतें प्राप्त होती हैं। ऐसे में इन कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण समितियों का गठन किया गया है, जो प्रदेश भर में इस अभियान के दौरान सड़कों एवं भावनाओं के निर्माण तथा मरम्मत कार्यों की जांच करेगी।

FROM AROUND THE WEB