Rajasthan Digifest: डिजिटल ग्रोथ रोडमैप ही नहीं और भी बहुत कुछ है ये डिजिफेस्ट
RNE Jaipur.
राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट रविवार से जयपुर में आयोजित की जा रही है। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 6 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में कई देशों से हजारों विजनरी, निवेशक और स्टार्टअप संस्थापक भाग ले रहे हैं। समिट का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ करेंगे। इस दौरान प्रदेश की अगले दशक की डिजिटल ग्रोथ के रोडमैप को प्रस्तुत किया जाएगा।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि समिट में डिजिटल एग्रीकल्चर, स्मार्ट हैल्थ, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, जल प्रबंधन टूरिज्म, वाटर गवर्नेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित कई अहम विषयों पर मंथन होगा। इस दौरान आईस्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें करीब 50 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इस अंतर्राष्ट्रीय समिट में 200 करोड़ रुपये से अधिक संभावित निवेश और राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस के लॉन्च के लिए मंच तैयार करने का प्रयास किया जाएगा। समिट में रोजाना आगन्तुकां के प्रदेश की बहुरंगी संस्कृति से परिचय कराने के लिए कई आयोजन भी रखे गये हैं। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि सम्मेलन के माध्यम से गवर्नेंस में टेक्नोलॉजी के उपयोग का विस्तार होगा।

