Movie prime

राजधानी जयपुर में 4–6 जनवरी को राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026

 

RNE Network.
 

राजधानी में 4 से 6 जनवरी तक ‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026’ का आयोजन होने जा रहा है। इससे प्रदेश आई.टी. और स्टार्टअप विकास के प्रमुख केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने समिट की तैयारियों को लेकर बीते गुरूवार को बैठक की। मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई इस बैठक में शर्मा ने कहा कि इस समिट से राज्य के स्टार्टअप्स को फंडिंग और मेंटरिंग के लिए वैश्विक मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस समिट में दस हजार से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे।

ad21

इनमें स्टार्टअप्स, निवेशक, युवा उद्यमी, आईटी प्रोफेशनल और विद्यार्थियों तथा कई राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। समिट में 1200 से अधिक ग्लोबल कंपनियों के फाउन्डर सीईओ और 20 से ज्यादा यूनिकोन, सूनीकोन स्टार्टअप्स के फाउंडर भी हिस्सा लेंगे। डिजिफेस्ट में आयोजित होने वाले सेक्टोरल सेशंस में एआई सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। इस समिट के माध्यम से राजस्थान के स्टार्टअप्स को 200 करोड रूपये से अधिक का निवेश प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। समिट के तहत राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जायेगी। मुख्यमंत्री इस दौरान राजस्थान एआई एमएल पॉलिसी भी जारी करेंगे।

FROM AROUND THE WEB