Rajasthan Education : राजस्थान में लेडी टीचर को भजनलाल सरकार ने दी ये राहत, विभाग ने दिया उनका इच्छित जिला
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थी शिक्षिकाएं
Nov 24, 2025, 13:09 IST
RNE Bikaner.
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ( केजीबीवी ) में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत उन शिक्षिकाओं को राहत का उपहार मिला है , जिन्होंने 4 वर्ष या इससे अधिक की आवासीय सेवा संतोषजनक ढंग से पूर्ण की है।
अब इन सभी शिक्षिकाओं को उनके इच्छित जिलों में आवंटन दे दिया गया है। प्रदेशभर में 25 शिक्षिकाएं ऐसी थी, जो वर्ष 2021 से अलग अलग जिलों के केजीबीवी में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थी।
चार वर्ष या इससे अधिक अवधि पूरी करने पर इन शिक्षिकाओं को स्थानांतरण का लाभ देने संबंधी आदेश राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने जारी किए है।

