Crop insurance claim : राजस्थान के किसानों का इंतजार खत्म, इस तारीख को बैंक खाते में आएगी फसल बीमा क्लेम की राशि
राजस्थान में फसल खराब होने पर बीमा कंपनी द्वारा दी जाने वाली क्लेम राशि का किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है। सरकार द्वारा बीमा क्लेम राशि जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी है। किसानों को बीमा क्लेम की राशि झुंझुनू में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम के माध्यम से वितरित की जाएगी।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान हिस्सा लेंगे। जहां पर केंद्रीय कृषि मंत्री के हाथों से किसानों के बैंक खाते में बीमा क्लेम की राशि को जारी किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर के किसानो को आमंत्रित किया गया है, ताकि किसानों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही योजना के बारे में जानकारी दी जा सके।
फसल बीमा वितरण कार्यक्रम को लेकर प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में जयपुर, झुंझुनू, कोटपुतली एवं सीकर जिलों के अधिकारियों की बैठक ली। जहां पर इस कार्यक्रम की तैयारियां की समीक्षा की गई। जहां पर जिला कलेक्टर को आदेश दिए कि कार्यक्रम में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जिन किसानों के बीमा क्लेम की राशि आनी है उसके सभी दस्तावेजों को समय रहते हुए पूरा कर ले, ताकि किसानों को इसमें परेशानी नहीं हो। इसमें अधिकारियों द्वारा की गई तैयारी भी समीक्षा की गई।
कार्यक्रम में पहुंचने की व्यवस्था करेगी सरकार
झुंझुनू में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। जहां पर कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे, इसके लिए बारिकी से समीक्षा की जा रही है। प्रदेश के किसानों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इसमें कार्यक्रम में किसानों के पहुंचने, बैठने और पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं के आदेश दिए गए है