Movie prime

Rajasthan Fire Bus: राजस्थान में सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला

Jaisalmer से Jodhpur जा रही सवारियों से भरी बस में भीषण आग, 57 यात्री थे सवार, झुलसे लोगों को पहुंचा रहे हॉस्पिटल
 

RNE Jodhpur-Jaisalmer. 

राजस्थान में चलती बस में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस में जबर्दस्त आग लग गई। पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई। बस में 57 यात्री सवार थे। इनमें से 15 को झुलसी हुई हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया जा चुका है। झुलसे हुए यात्रियों में छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

बस में कब, कहां, लगी आग : 

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में 3 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 15 लोग झुलस गए। हादसा थईयात गांव के पास दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। बताया जाता है कि बस में 57 लोग सवार थे। दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना होने के बाद करीब 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव तक पहुंची थी कि अचानक बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। 

आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। राहत कार्य शुरू किया। लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। झुलसे यात्रियों को एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया।  सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे है। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है।

FROM AROUND THE WEB