Movie prime

Rajasthan Good News : केंद्र सरकार के पैसे से चमकेंगे राजस्थान के शहर, 1121 करोड़ रुपये का दिया पैकेज

केंद्र सरकार द्वारा 1121 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने आभार जताया है। उनका कहना है कि 580 करोड़ रुपये के पैकेज से शिक्षा में सुधार लगाया जाएगा।
 

केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने राजस्थान के शहरों को चकाचक करने के लिए 1121 करोड़ रुपये रुपये की राशि जारी की गई है। इस राशि से जहां राजस्थान के शहरी विकास होगा, वही शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए काम किया जाएगा।

इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से दोनों ही कार्य के लिए राशि जारी की गई है। इसमें केंद्रीय वित्त आयोग की तरफ से शहरी विकास के लिए 541 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। वहीं समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के क्षेत्र को विकसित करने के लिए 580 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

शिक्षा के सुधार के लिए उपलब्ध होंगे आधुनिक संसाधन

केंद्र सरकार द्वारा 1121 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने आभार जताया है। उनका कहना है कि 580 करोड़ रुपये के पैकेज से शिक्षा में सुधार लगाया जाएगा। जहां पर शिक्षा के क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा। इससे जहां स्कूलों के भवन को शानदार बनाया जाएगा।

वहीं शिक्षा के सुधार के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है। केन्द्र से प्राप्त यह राशि स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, यातायात व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को बेहतर करने में मददगार होगी।

वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में यह धनराशि स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाने, अध्यापक प्रशिक्षण, डिजिटल शिक्षा और वंचित वर्ग के बच्चों तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर प्रदेश की विभिन्न आवश्यकताओं पर चर्चा की थी। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि राजस्थान को यह बड़ी वित्तीय सहायता मिली है।