New Bypass : राजस्थान सरकार ने 14 किलोमीटर लंबे नए बाईपास की दी मंजूरी, आठ गांवों के किसानों पर होगी नोटों की बारिश
राजस्थान सरकार की तरफ से नए बाईपास की मंजूरी दी है। 14 किलोमीटर लंबे बनने वाले इस बाईपास के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और किसानों पर नोटों की बारिश होने वाली है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में भी जमीन के रेटों में उछाल आने वाला है। राजस्थान सरकार की तरफ से रामपुरा से जयसिंहपुरा तक प्रस्तावित 14 किलोमीटर की बाईपास सड़क का निर्माण किया जाएगा।
बाईपास सड़क निर्माण के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सड़क तीन तहसीलों के 8 गांवों में से होकर गुजरेगी। इसके लिए उक्त गांव से सरकारी तथा निजी भूमि के अधिग्रहण की कार्रवाई होगी, इसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा। जैतपुरा से जयसिंहपुरा तक के 14 किलोमीटर बाईपास सड़क के लिए रामपुरा डाबड़ी तहसील के भट्टों की गली, जाहोता, चिमनपुरा, जालसू तहसील के बिहारीपुरा, सिरसली, पोखरसा का बास, नाडा, चौमूं तहसील के गुवारडी आदि गांवों में करीब 33.2649 हैक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। इसमें 1.9471 हैक्टेयर भूमि सरकारी व 31.378 हैक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण होगा।
रामपुरा डाबड़ी तहसील के भट्टों की गली में निजी 0.2024 हैक्टेयर, जाहोता में कुल 9.2518 हैक्टेयर भूमि जिसमें सरकारी 0.0652, निजी 9.1866, चिमनपुरा में कुल 2.809 हैक्टेयर भूमि जिसमें सरकारी 0.143, निजी 2.6659, जालसू तहसील के बिहारीपुरा में कुल 4.8577 हैक्टेयर भूमि जिसमें सरकारी 0.6139, निजी 4.2438,
सिरसली में कुल 2.5366 जिसमें सरकारी 0.1791, निजी 2.3575, पोखरसा का बास में कुल 5.9611 जिसमें सरकारी 0.4384, निजी 5.5227, नाडा में कुल 1.3935 जिसमें सरकारी 0.3167, निजी 1.0768, चौमूं तहसील के गांव गुवारडी में कुल 6.2528 हैक्टेयर भूमि जिसमें सरकारी 0.1907, निजी 6.0621 के अनुमानित भूमि का अधिग्रहण होगा।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन दीपक तुंदवाल ने बताया कि रामपुरा से जयसिंहपुरा तक 14 किलोमीटर बाईपास सड़क निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिसके लिए भूमि अधिग्रहण होगी। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण होने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क के लिए करीब 100 फीट भूमि अवाप्त होगी।
औद्योगिक क्षेत्रों को होगा फायदा
चौमूं रेनवाल सड़क मार्ग पर कालाडेरा व मंडा दो बड़े रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित है। चौमूं में अंडरपास होने से कालाडेरा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहनों को जयपुर जाने के लिए गोविंदगढ़ या जालसू, जाहोता होते हुए जाना पड़ता है। रामपुरा से जयसिंहपुरा तक बाइपास सड़क बनने के बाद औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों को जयपुर जाने के लिए सीधा सड़क मार्ग उपलब्ध होगा। मंडा औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों को भी इस बाईपास सड़क का लाभ मिलेगा।
रेनवाल सड़क एनएच 52 से जुड़ेगी, सीधा जयपुर जाने का रास्ता बनेगा
जयसिंहपुरा से रामपुरा तक बाईपास सड़क बनने के बाद चौमूं रेनवाल सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से जुड़ जाएगा। बाईपास सड़क चौमूं रेनवाल सड़क मार्ग से जयपुर जाने का सीधा सड़क मार्ग बन जाएगा। कालाडेरा सहित आसपास के क्षेत्र से जयपुर जाने के लिए अभी चौमूं होते हुए जाना पड़ता है। सड़क बनने के बाद कालाडेरा से 3 किलोमीटर आगे जयसिंहपुरा से सीधा बाइपास सड़क होते हुए जयपुर जा सकेंगे।