Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षकों सहित हजारों कर्मचारियों की हो गई मौज, सरकार ने 3 महीने का वेतन जारी करने हेतु दिया आदेश 

 

Rajasthan News: राजस्थान के हजारों शिक्षक व कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है। वेतन समय पर नहीं मिलने पर कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। कर्मचारी लगातार सरकार से वेतन जारी करने की मांग कर रहे थे, लेकिन अब सरकार ने शिक्षक व कर्मचारियों का तीन माह का रुका हुआ वेतन जल्द ही जारी करने के आदेश दिए है। 

यह आदेश ही नहीं सरकार की तरफ से इन कर्मचारियों के वेतन देने के लिए 1141.85 करोड़ रुपये का बजट वित्त विभाग को संबंधित विभागों को देने के आदेश दिए है। इस राशि से तीन माह से वेतन का इंतजार कर रह कर्मचारियों के खाते में डाला जाएगा। शिक्षा विभाग में निजी निक्षेप (पीडी) खातों से वेतन पाने वाले शिक्षकों और कार्मिकों के लिए तीन माह का बजट जारी कर दिया गया है।

आगे भी समय पर मिलेगा वेतन 

हजारों कर्मचारियों का बजट की कमी के चलते समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा था। अब राजस्थान वित्त विभाग ने 1141.85 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया। ऐसे कर्मचारियों को जून का रुका हुआ वेतन मिलेगा और साथ ही जुलाई व अगस्त का वेतन भी समय पर मिल जाएगा। 

इससे सबसे ज्यादा राहत राजस्थान शिक्षा विभाग में लगे अध्यापकों को मिली है, क्योंकि यह वेतन अधिकतर शिक्षकों का रुका हुआ है। कर्मचारी संगठनों द्वारा वेतन जारी करने की मांग को लेकर लगातार ज्ञापन दिए जा रहे थे, अब सरकार ने कर्मचारियों की सुनी है और उनका वेतन जारी कर दिया है। 

अक्सर वेतन में होती है एक से दो माह की देरी

सरकार की ओर से यह बजट तीन-तीन माह के अंतराल में जारी किया जाता है, जिससे अक्सर वेतन में एक से दो माह की देरी होती है। शिक्षकों का कहना है कि यदि सरकार चाहे तो पीडी खातों के बजट को मासिक या वार्षिक रूप से अग्रिम जारी किया जा सकता है, जिससे वेतन भुगतान नियमित हो सके।