Rajasthan : प्राइवेट प्रेक्टिस करने वालों को सुपरिटेंडेंट-प्रिंसिपल नहीं बनाएगी सरकार, डॉक्टर विरोध में उतरे
Nov 17, 2025, 18:32 IST
RNE JAIPUR-BIKANER
राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों से जुड़े हॉस्पिटलों में सुपरिटेंडेंट और प्रिंसिपल बनाने के लिए सरकार ने एक ऐसी शर्त रख दी है कि जिससे डॉक्टर हैरान और आक्रोशित हैं। आक्रोश इस कदर बढ़ा है कि Jaipur के SMS Medical College से जुड़े सभी हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट इस्तीफा लेकर सरकार के पास पहुँच गए है। हालांकि इन सुपरिटेंडेंट की ओर से इस्तीफा देने की सूचना आई है लेकिन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने अभी इसके पुष्टि नहीं की है। अलबत्ता माहेश्वरी ने इतना कहा है कि वे सभी सरकार के पास गए हैं। अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
सबसे पहले जाने मामला क्या है :
दरअसल राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और उससे जुड़े हॉस्पिटलों में व्यवस्थाएं सुधारने के लिहाज से प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट बनाने के लिए नई गाइड लाइन तय की है। इस गाइड लाइन में एक बिन्दू यह है सुपरिटेंडेंट और प्रिंसिपल प्राइवेट प्रेक्टिस नहीं करेंगे। मतलब यह कि घर पर मरीज नहीं देखेंगे। इसी बिन्दू पर डॉक्टर आक्रोशित हैं।
SMS में इस्तीफे, बीकानेर में मीटिंग बुलाई :
जयपुर में राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन (RMCTA) ने इसका विरोध किया हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े सुपरिटेंडेंट इस्तीफा लेकर सरकार के पास गए हैं। इसके साथ ही प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े हॉस्पिटल में हलचल शुरू हो गई। RMCTA Bikaner के अध्यक्ष डॉक्टर विनोद छींपा का कहना है इस मुद्दे पर संगठन की बीकानेर इकाई की मीटिंग मंगलवार को बुलाई है। इस जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) में सभी अपनी बात रखेंगे। इसके बाद ही कोई निर्णय होगा।
PBM सुपरिटेंडेंट डॉ.घीया ये बोले :
बीकानेर में पीबीएम हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ.बी.सी.घीया ने इस मसले पर कहा, सरकार ने ये नियम-प्रावधान नई नियुक्तियों के लिए बनाए हैं। ऐसे में जब आवेदन लिए जाएँगे तब प्रभावी होंगे। फिलहाल जो प पर हैं उनके लिए लागू नहीं है। इसके बाजवूद RMCTA की मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। जो भी एकमत निर्णय होगा उसी अनुरूप काम करेंगे।

