Movie prime

राजस्थान के 2699 भवनो पर सरकार चलाएगी बुलडोजर, इन मकानों को किया गया सील, जानिए क्या है वजह 

 
Rajasthan News: राजस्थान में जर्जर हो चुके 2699 मकान को चिन्हित करके उसे सील कर दिया गया है और जल्द ही इस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। बीते गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग ने एक बैठक की जिसमें 224 नगरीय निकायों के प्रमुख की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई सख्त आदेश दिए गए जिसका पालन करना अति आवश्यक है।
 जर्जर इमारत पर जल्द से जल्द बुलडोजर चलाने का आदेश दिया गया है। झालावाड़ और जैसलमेर में अभी कुछ समय पहले हुए हादसों में बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है।
स्वायत्त शासन विभाग के सचिव रवि जैन ने बैठक में बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी नगरीय निकायों में अब तक 2699 जर्जर भवनों की पहचान की जा चुकी है। इन भवनों को नियमानुसार सील कर ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने सभी आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने और जर्जर भवनों के सामने स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इससे आम जनता को खतरे की जानकारी मिल सकेगी और अनहोनी को रोका जा सकेगा।
बताते चलें कि आगामी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्वायत्त शासन विभाग पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है। रवि जैन ने बैठक में नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से विद्युत तंत्र की सुरक्षा पर ध्यान देते हुए, जैन ने विद्युत डिस्कॉम के अभियंताओं के साथ समन्वय कर सड़क किनारे ढीले तारों को तुरंत ठीक करने का आदेश दिया।
इसके साथ ही बिजली के खंभों, डीपी, केबल बॉक्स और स्विच बॉक्स के पास लटक रहे तारों को हटाने, टूटे स्विच बॉक्स के ढक्कनों की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए।