राजस्थान में कफ सिरप डेक्सट्रामेथोरफन पर पूरी तरह रोक, सरकार की निः शुल्क दवा योजना में ये कफ सिरप दी जाती है
Oct 2, 2025, 08:36 IST
RNE Network.
कफ सिरप डेक्सट्रामेथोर्फ़न को राजस्थान में फिलहाल पूरी तरह से रोक दिया है। केसन फार्मा के साथ दूसरी फार्मा कम्पनियों के भी इस सिरप के सॉल्ट पर रोक लगा दी गयी है।
आरएमएससीएल के एमडी पुखराज सैन ने रोकने के निर्देश दिए है। कफ सिरप के मामले में सैन ने कहा है कि दवा के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। किसी भी कम्पनी की दवा में खराबी आने पर दवा के लिए डिबार किया जाता है। दवा की डिमांड आने पर ही खरीद तय होती है। सेन ने बताया कि अभी दो दवा कंपनियों की दवा रोकी गयी है, जिनके सॉल्ट समान है। राजस्थान की निःशुल्क दवा योजना में ये कफ सिरप सप्लाई की जाती है। फिलहाल जांच होने तक दवा सप्लाई पर पूरी तरह बैन किया गया है