Movie prime

Rajasthan Health Policy : राजस्थान की विदेशों तक होगी धाक, खर्च होंगे 27660 करोड़ रुपये 

सरकार राजस्थान को मेडिकल वैल्यू ट्रेवल (MVT) के रुप में पहचान देना चाहती है
 

राजस्थान की धाक को विदेशों तक होने वाली है। राजस्थान फिलहाल पर्यटन के तौर पर जाना जाता है और देश विदेश से पर्यटक राजस्थान में घूमने के लिए आते है, लेकिन भजनलाल सरकार ने राजस्थान की विदेशों तक अलग पहचान बनाने के लिए योजना बनाई है। सरकार राजस्थान को मेडिकल वैल्यू ट्रेवल (MVT) के रुप में पहचान देना चाहती है।

इसके लिए राजस्थान सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है और हील इन राजस्थान नीति–2025 को मंजूरी दी गई है। इस प्लान के तहत राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है। राजस्थान सरकार की इस योजना से जहां देश के विभिन्न राज्यों के मरीजों को मिलेगी, वहीं विदेश तक इसकी गूंज पहुंचाने की तैयारी है।

सरकार ने इस प्लान को सिरे चढ़ाने के लिए 27,660 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इससे पूरे राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा, वहीं गंभीर बीमारियों की इलाज की व्यवस्था की जाएगी। इसमें इलाज में प्रयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा। 

सरकारी व निजी हेल्थ सेक्टर को किया जाएगा विकसित 

राजस्थान सरकार द्वारा बनाई नई हेल्थ पालिसी के तहत जहां सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा, वहीं निजी सेक्टर की स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल का मानना है कि राजस्थान में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने के लिए 8,000 से ज्यादा अस्पताल,  40 से ज्यादा  मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।

इसके अलावा सशक्त निजी हेल्थ सेक्टर को विकसित किया जाएगा। इससे जहां राजस्थान की जनता को बेहतर इलाज मिल सकेगा। वहीं देश विदेश से आने वाले मरीजों का भी इलाज किया जाएगा। इसके बाद राजस्थान में नया निवेश होगा और पर्यटकों के लिए आदर्श चिकित्सा स्थल बन सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा बजट का प्रावधान कर लिया गया है।