Movie prime

Rajasthan : राजस्थान में वाहन चालकों ने यह गलती की तो तुरंत रद होगा ड्राइविंग लाइसेंस, एक्शन मोड में सरकार 

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास हुए सड़क हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड में आई है
 

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास हुए सड़क हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड में आई है। जहां पर सरकार की तरफ से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए है। इस अभियान के दौरान अगर आपको छोटी से गलती कर दी तो लाइसेंस रद हो जाएगी।

आपको बता दे कि शराबी ड्राइवर ने डंपर को ऐसे दौड़ाया कि जो सामने आया, उसे कुचलता रहा। करीब आधा किलोमीटर तक जो भी उसके आगे आया, वह रौंदता हुआ दौड़ता रहा। हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हुई जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हरमाड़ा क्षेत्र में हुए इस हादसे के दौरान सरकार ने गंभीरता दिखाई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पांच मंत्रियों और कई विधायकों को तत्काल मौके पर भेजा। संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालचाल भी जाने। अब मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अफसरों को खास ऑडर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने ली उच्च स्तरीय बैठक

हादसे के कुछ घंटों बाद यानी देर शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक ली। इस बैठक में परिवहन, गृह, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगरीय विकास, जेडीए, एनएचएआई सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे हादसों में कमी लाने के तमाम प्रयास करें। जयपुर में जो हादसा हुआ। उसमें डंपर चालक शराब के नशे में धुत पाया गया था। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों और ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों के लाइसेंस तुरंत रद्द किए जाएं।

सड़क सुरक्षा के नियमों की सख्ती से पालना हो

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने के लिए यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाना जरूरी है। यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ ही दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें। बैठक के दौरान सभी जिला कलेक्टरों को भी वीसी से जोड़ा गया। सीएम के निर्देश के बाद आज 4 नवंबर से ही परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 15 दिन तक चलेगा।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन, डीएल होगा रद्द

बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो भी वाहन चालक यातायात नियमों की पालना नहीं करे, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। बार बार चालान होने के बावजूद भी नियमों की पालना नहीं करने वालों के लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाए

FROM AROUND THE WEB