Movie prime

Rajasthan: ऑपरेशन रक्षक में शामिल झुंझुनू का जवान शहीद, पूरे गांव में पसरा मातम 

 

Rajasthan:झुंझुनू जिले के लालपुर गांव का लाल इकबाल अली आज मंगलवार को ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हो गए। वह कुपवाड़ा के जम्मू कश्मीर में तैनात थे। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगी जहां 10:00 बजे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 हवलदार इकबाल अली 15 जनवरी 2003 को सेवा में भर्ती हुए थे और 21 ग्रेनेडियर्स यूनिट में शामिल थे। उनके पिता और दादा भी भारतीय सेवा में शामिल थे जो कि अब रिटायरमेंट ले चुके हैं वहीं उनके चाचा भाई भतीजा भी राजस्थान पुलिस में नौकरी करते हैं। 2010 में नसीम बानो से उनका निकाह हुआ था। उनकी एक बेटी है जिनका नाम माहिरा है।

 इकबाल पांच भाई बहन में दूसरे नंबर पर थे वहीं उनके बड़े भाई का निधन अगले साल है सड़क एक्सीडेंट में हो गया था वही उनका एक भाई विदेश में रहता है और एक गांव में रहता है वहीं बहन की शादी हो चुकी है।

 इकबाल के भाई समीर ने बताया केसरी नगर से देर रात पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच जाएगी जहां सेवा के जवान सड़क मार्ग से गुरुवार को झुंझुनू लेकर उनका पार्थिव शरीर आएंगे। गुरुवार को सुबह 8:00 बजे झुंझुनू के अग्रसेन सर्किल से लालपुर गांव तक तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा इसके बाद उन्हें सुपुर्द एक खाक कर दिया जाएगा।

 झुंझुनू के बेटा के शहीद होने से गांव में दुख फैला हुआ है। उनकी पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है वही उनके परिवार बार-बार उन्हें याद करता है।