Movie prime

Rajasthan latest news : राजस्थान में पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने के आरोपियों को महिलाओं के कपड़ों में सड़क पर घूमाया

मेहंदीपुर बालाजी पुलिस, डीएसटी और साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में फरार बदमाश पकड़े गए।
 

दौसा जिले  में मेहंदीपुर बालाजी थाना एरिया में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर दो युवकों ने गाडी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे जान बचाई। उसके बाद बदमाश पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गए। पुलिस ने दो बदमाशों को 12 घंटे में शनिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मेडिकल के लिए रविवार को दोनों बदमाशों को पैदल परेड कराते हुए अस्पताल ले गई। इस दौरान दोनों आरोपी माफी मांगते और गिड़गिड़ाते नजर आए।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी पुलिस, डीएसटी और साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में फरार बदमाश पकड़े गए। आरोपी संजय मीना निवासी लोटवाड़ा, राहुल मीना निवासी किरोड़ी और दिलखुश उर्फ डीके मीना वारदात के बाद अलग-अलग दिशाओं में भागे, लेकिन लोकेशन ट्रैकिंग और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने संजय और राहुल को शिवदासपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

बचने को पहने महिलाओं के कपड़े

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी संजय और राहुल शिवदासपुरा थाना इलाके में महिलाओं के कपड़े पहनकर एक मकान में छिपे थे। पुलिस पहुंची तो आरोपी साड़ी और चुन्नी पहने थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जुलूस में आए गिड़गिड़ाते नजर

गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले गई। रास्ते में गाड़ी खराब हुई तो पैदल ही अस्पताल ले गई। पैदल परेड करते समय आरोपी संजय और राहुल गिड़गिड़ा रहे थे। लोगों और पुलिस से माफी मांगते हुए बोले- हमने गलती की है, पुलिस को मारने का प्रयास किया। इसलिए आज ये हाल हुआ। अब अपराध से तौबा करते हैं।

FROM AROUND THE WEB