Rajasthan New Highway : राजस्थान में गोविंदगढ़ नेशनल हाइवे-52 से इटावा तक बनेगा 22 किमी लंबा नया फोरलेन हाईवे
राजस्थान के लोगों को जल्द ही एक नए फोरलेन की सौगात मिलने वाली है। इस फोरलेन से जहां पर राजस्थान के लोगों को फायदा मिलेगा, वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले खाटू श्याम भक्तों को मिलने वाला है। यह फोरलेन गोविंदगढ़ नेशनल हाइवे-52 से इटावा मोड़ तक तक बनेगा। हालांकि इस फोरलेन का काम शुरू हो चुका है और इस पर 25 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है।
95 करोड़ रुपए की लागत आएगी। लंबाई 22 किमी होगी। फोरलेन कंटेनर डिपो को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन इसके बनने से आसपास के क्षेत्र के लोगों सहित खाटूश्याम के दर्शनार्थियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। दर्शनार्थियों का सफर ज्यादा सुगम हो सकेगा।
डीएफसी सीआईएल के कंटेनर डिपो के लिए सरकार ने करीब 260 बीघा जमीन आवंटित की है। यहां कॉरीडोर का काम प्रक्रियाधीन है। मलिकपुर गांव में दो से ढाई किमी का बाइपास भी बनेगा। पीडब्ल्यूडी के एईएन दीपक तुंदवाल ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम डीएफसी सीआईएल का बधाल में कॉरीडोर प्रस्तावित है।
इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए फोरलेन हाइवे का काम मार्च 2025 में शुरू हुआ था। इसे एक साल में बनाने की डेडलाइन है। सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़ाकर 16.5 मीटर हो जाएगी। डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर बनेगा। फोरलेन के बाद यहां से खाटू जाने में श्रद्धालुओं का आधा से 1 घंटे का समय बचेगा।
सड़क अभी 5.5 मीटर चौड़ी, बढ़कर 16.5 मीटर होगी, डेढ़ मीटर का डिवाइडर भी
फोरलेन हाइवे से बधाल-इटावा, आष्टी, हस्तेड़ा, आलीसर, सांदरसर, मलिकपुर, गोविंदगढ़ आदि गांव सीधे जुड़े हैं। कॉरीडोर व फोरलेन हाईवे का काम पूरा होने के बाद यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में कंटेनर का आवागमन होगा। इससे यहां रोजगार के अवसर तैयार होंगे। अच्छी सड़क बनने से भविष्य में क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। फोरलेन हाइवे बनने की घोषणा के बाद से ही क्षेत्र में जमीनों के भावों में तेजी देखी जा रही है।
चौमूं व गोविंदगढ़ में अंडरपास होने से कालाडेरा व मंडा औद्योगिक क्षेत्रों के भारी वाहन, कंटेनर को इन अंडरपास से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गोविंदगढ़ अंडरपास से तो फिर भी भारी वाहन निकल जाते हैं, लेकिन चौमूं अंडरपास की ऊंचाई कम होने से यहां से कंटेनर
खाटूश्यामजी जाने वालों का एक घंटा बचेगा
बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को इस फोरलेन का सबसे बड़ा फायदा होगा। खाटू जाने के लिए बधाल, दादिया होते हुए सड़क भी है। क्षेत्र के कई श्रद्धालु इस सड़क से खाटू जाते हैं। पहले बधाल, दादिया होते हुए खाटू जाने के लिए सड़क ठीक नहीं थी। इस सड़क की राष्ट्रीय राजमार्ग से भी अच्छी कनेक्टिविटी नहीं थी।
इस कारण अधिकतर लोग रींगस होते हुए खाटूश्यामजी जाना पसंद करते थे। अब गोविंदगढ़ एनएच हाइवे से इटावा मोड़ तक फोरलेन होने से खाटू जाने के लिए यह सड़क ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है। जैतपुरा से जयसिंहपुरा तक बाइपास प्रस्तावित है। बाइपास तैयार होने के बाद जयपुर से खाटू जाने वाले श्रद्धालु कालाडेरा से फोरलेन हाइवे बधाल होते हुए सीधा जा सकेंगे।