Movie prime

Rajasthan New Highway : राजस्थान में लग्जरी होगा अब आपका सफर, कई सो करोड़ से यहां बनेगा नया हाईवे 

 क्षेत्रवासिये की लंबे समय से चली आ रही इस सड़क निर्माण की मांग को पूरा करने के लिए सांसद लगातार प्रथासरत है। सांसद तुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय सक्सेना से मुलाकात कर गुलाबगंज से माउंट आबू रोड की डीपीआर बनाने के लिए 57.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवाई।
 

Rajasthan New Highway  : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के विकास के लिए नए लगातार बजट दिया जा रहा है। जहां पर नए हाईवे के निर्माण के साथ रेलवे लाइनों का भी जाल बिछ रहा है। 


केंद्र सरकार ने राजस्थान में नए मार्ग के निर्माण की मंजूरी दी है। गुलाबगंज-माउंट आबू तक नए मार्ग का निर्माण किया जाएगा।  सरकार की और से हाईवे से सीधे माउंट आबू को जोड़ने के लिए, गुलाबगंज-माउंट आबू सड़क स्वीकृति के बाद अब इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी।


DPR के लिए राशि स्वीकृत 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि केन्द्र सरकार से सड़क की स्वीकृति के बाद अब सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए 57.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।

 क्षेत्रवासिये की लंबे समय से चली आ रही इस सड़क निर्माण की मांग को पूरा करने के लिए सांसद लगातार प्रथासरत है। सांसद तुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय सक्सेना से मुलाकात कर गुलाबगंज से माउंट आबू रोड की डीपीआर बनाने के लिए 57.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवाई।

205 करोड़ रूपए होंगें खर्च 

गुलाबगंज से माउंट आबू रोड के लिए पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान की थी। इस सड़क का 205 करोड़ की लागत से निर्माण होगा।

गत दिनों ने सांसद के प्रयास से केन्द्रीय मंत्री ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी की थी। इस सड़क के निर्माण के बाद सिरोही-जालोर वासियों के लिए माउंट आबू आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।