Movie prime

Rajasthan New Railway Line : राजस्थान में बनेगी 72 किलोमीटर नई रेलवे लाइन, जमीन का होगा अधिग्रहण 

देवगढ़ मदारिया से मारवाड़ जंक्शन तक वाया टोडगढ़ रावली नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को रेलवे ने मंजूर दे दी है
 

दीपावाली पर रेलवे ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। देवगढ़ मदारिया से मारवाड़ जंक्शन तक वाया टोडगढ़ रावली नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को रेलवे ने मंजूर दे दी है। 72 किलोमीटर लंबी इस प्रस्तावित रेल लाइन के सर्वे पर 11.75 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस रेलवे लाइन के लिए जमीन का अधिग्रहण होगा और किसानों पर नोटों की बारिश होगी। 

 रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस लाइन की लंबे समय से डिमांड की जा रही थी। इसका काम अब तेज गति से चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह नई रेल परियोजना न केवल राजस्थान के रेल मानचित्र में नई कड़ी जोड़ेगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार, कृषि और स्थानीय उद्योगों को भी नई दिशा देगी।

इतना ही नहीं, नई रेल लाइन का निर्माण होने पर अहमदाबाद और जयपुर के बीच एक वैकल्पिक और तेज रेल कनेक्टिविटी कॉरिडोर भी विकसित हो जाएगा। यह परियोजना राजसमंद, उदयपुर और पाली तीनों जिलों के ग्रामीण इलाकों के लिए भी लाभदायक साबित होगी। ऐसे में नई रेल लाइन परियोजना इस नेटवर्क को और मजबूती देगी।

रेलवे बोर्ड को भेजेंगे सर्वे रिपोर्ट

इस फाइनल लोकेशन सर्वे के पूरा होने के बाद इस परियोजना की वित्तीय और तकनीकी व्यावहारिकता के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उस रिपोर्ट को रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल पाएगी और निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सर्वे का काम जल्द शुरू हो जाएगा।

यह रेल लाइन टोडगढ़ अभयारण्य, खामलीघाट, देवगढ़ और रावली जैसे प्राकृतिक व ऐतिहासिक स्थलों को मुख्यधारा के पर्यटन नक्शे पर लाने में भी सहायक साबित होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और हस्तशिल्प, कृषि उत्पादों व खनिज उद्योगों को नए बाजार मिल सकेंगे।

FROM AROUND THE WEB