Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान में फर्जी स्कूलों पर लगाम लगाने की तैयारी में सरकार, लागू होगा ये नया नियम 

 
Rajasthan News: राजस्थान में डमी स्टूडेंट्स और अवैध स्कूलों (Illegal Schools) के खिलाफ शिक्षा विभाग के द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा। सरकार इन सभी स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू करने वाली है। कोचिंग के भरोसे रजिस्ट्रेशन करने वाले फर्जी स्टूडेंट अब नहीं बच पाएंगे। यह नया नियम जल्द ही राज्य में लागू किया जाएगा।
 प्राइवेट स्कूल में लागू होगा ऑनलाइन अटेंडेंट सिस्टम 
अब प्राइवेट स्कूलों में भी ऑनलाइन हाजिरी
अब तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित थी. लेकिन अब इसे प्राइवेट स्कूलों तक भी विस्तार दिया जा रहा है. नया मॉड्यूल शाला दर्पण के प्राइवेट स्कूल पोर्टल (Private School Portal) में जोड़ा जा रहा है. इसमें 91 लाख प्राइवेट स्कूल स्टूडेंट्स और 4.37 लाख टीचर्स की अटेंडेंस दर्ज की जाएगी. हर दिन की हाजिरी से डमी विद्यार्थियों की पहचान की जा सकेगी, जो स्कूल में नाम तो लिखवा लेते हैं लेकिन कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं.
अवैध मान्यता वाले स्कूल भी आएंगे रडार पर
बताते चलें कि कुछ निजी स्कूल सिर्फ 5वीं या 8वीं तक की मान्यता रखते हैं, लेकिन 10वीं-12वीं तक पढ़ा रहे हैं. ऐसे स्कूल अब डिजिटल निगरानी के दायरे में आएंगे. यह कदम शिक्षा की पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में अहम माना जा रहा है. स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने इस व्यवस्था को जल्द लागू करने की मांग की है, ताकि राजस्थान में डमी सिस्टम को पूरी तरह खत्म किया जा सके.