Rajasthan news: हरियाली तीज पर राजस्थान ने बनाया रिकॉर्ड, राजस्थान में लगाए गए ढाई करोड़ पौधे
Jul 28, 2025, 15:03 IST
Rajasthan news: हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जगद्गुरु रामानंदचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय मे आयोजित 76 वे राज्य स्तरीय वन महोत्सव मे भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर मे ड्रोन के माध्यम से बिजरोपण किया तथा सिंदूर का पौधा लगाकर हरियालो राजस्थान अभियान को भी आगे बढ़ाया. इसके बाद उन्हींने वन्यजीव सुरक्षा और सरक्षण मे अति उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको को "अमृता देवी बिश्नोई स्मृति पुरुस्कार" से सम्मानित किया.
10 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य
हरियाली तीज के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की वृक्षारोपण के कार्य को एक जनआंदोलन बनाकर हरयालो राजस्थान अभियान मे राज्य सरकार ने एक मत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम उठाया है. इस अभियान के तहत इस साल 10 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमे से सिर्फ हरियाली तीज के दिन ही ढाई करोड़ पौधरोपण किया गया है
.
सभी नागरिकों से पौधरोपण की अपील:
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी राज्य वासियो से अपिक की है की सभी व्यक्ति अपनी मा के नाम पर कम से कम एक पौधा लगाकर उसका परिवार के सदस्य के जैसे देखभाल करे. इसके बाद मुख्यमंत्री जी सीकर के मण्डावर पहुचे और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया.
सीकर के मंडावर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पर्यावरण संरक्षण की अलग जगाई है तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है. इस अभियान में हम सबको बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है और देश -प्रदेश को आगे बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 3 करोड़ पौधा रोपण करने का लक्ष्य था लेकिन राजस्थान ने 7 करोड़ से अधिक पौधों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपने अहम भूमिका दर्ज की है.