Movie prime

सोलर पैनल लगाने के लिए राजस्थान के 27 लाख लोगों को सरकार देगी ₹17000, केंद्र सरकार से मिलेगा सब्सिडी, जानें पूरी खबर 

 

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के 27 लाख उपभोक्ताओं को घर के छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पैसे दिए जाएंगे। इनमें हर महीने 150 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है।

 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाने के लिए ₹17000 दिए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार अलग से सब्सिडी भी देगी। इसके लिए गाइडलाइन तैयार किया गया है और जल्द ही लोगों के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे। योजना की शुरुआत में टोटल 1.04 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा। फिलहाल उन लोगों पर फोकस किया जा रहा है जिनका बिजली खपत कम है।

यह है नया फॉर्मूला

हर घरेलू उपभोक्ता के 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। केन्द्र सरकार से सब्सिडी के रूप में 33000 रुपए मिलेंगे और बाकी 17 हजार रुपए राज्य सरकारवहन करेगी।

यहां लगाएंगे पैनल

77 लाख उपभोक्ता हैं, जो प्रति माह 150 यूनिट से कम बिजली उपभोग कर रहे हैं। सरकार का मानना है कि इनमें से कई उपभोक्ताओं के पास सोलर पैनल लगाने के लिए जगह नहीं होगी। इनके लिए निकटतम जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) या सरकारी इमारत की छत पर सोलर संयंत्र लगाए जाएंगे।

मुफ्त बिजली का बोझ कम होगा

-6200 करोड़ की मुफ्त बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को दी जा रही है।

-इसमें अधिकतम छूट 562.50 रुपए तक है। इसमें सभी रजिस्टर्ड घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं।

-कुछ माह पहले जयपुर आए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने फ्री बिजली दे रहे राज्यों पर सवाल उठाए थे।

 सरकार के इस फैसले से राजस्थान के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। राजस्थान सरकार यह फैसला मुख्य रूप से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिए शुरू की है। इस फैसले से राजस्थान के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है। जल्दी पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होगी।