Movie prime

Rajasthan NH : बाड़मेर से बागुंडी तक 74 किलोमीटर हाईवे होगा चकाचक, 70 करोड़ रुपये मंजूर 

नेशनल हाईवे 25 पर बाड़मेर से बागुंडी तक 74 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। परियोजना पर कुल 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
 

राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग 35 की जल्द ही हालात सुधरने वाली है। जहां पर वाहन फर्राटा भरेंगे और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। नेशनल हाईवे 25 पर बाड़मेर से बागुंडी तक 74 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। परियोजना पर कुल 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे बाड़मेर, बालोतरा और जोधपुर जिले के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।

सड़क की खराब स्थिति बनी थी परेशानी का कारण बता दें कि बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-25 का निर्माण वर्ष 2014 में किया गया था, जिससे दोनों जिलों के बीच आवागमन सरल हुआ था। लेकिन हाल के वर्षों में मार्ग की स्थिति कई स्थानों पर खराब हो गई, जिससे वाहन चालकों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर दूदवा से बागुंडी तक का हिस्सा अधिक क्षतिग्रस्त हो चुका था।

पहले चरण में दूदवा से बागुंडी तक कार्य 

परियोजना निदेशक नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले चरण में बाड़मेर के बीएनसी चौराहे से बागुंडी फांटा तक 74 किमी सड़क को नया रूप दिया जाएगा। इस मार्ग में सबसे पहले दूदवा से बागुंडी के बीच 7 किमी हिस्से पर काम शुरू होगा, क्योंकि यह हिस्सा सबसे ज्यादा खराब है। इसके बाद पूरे खंड पर डामरीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्य दो वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर वन विभाग द्वारा सघन पौधरोपण भी किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा।

विकास की रीढ़ बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग-25 

स्थानीय जनप्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि यह सड़क न केवल तीन बड़े जिलों को जोड़ती है, बल्कि दर्जनों गांव और कस्बों को भी आपस में जोड़ती है। इसके सुधारीकरण से सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। परियोजना संवेदक जोगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि "हम कार्य को तय समय से पहले पूरा करने का प्रयास करेंगे ताकि वाहन चालकों को जल्द से जल्द राहत मिले।"

FROM AROUND THE WEB