Rajasthan Panchyat Chunav : सरपंच, पंच बनने के इच्छुक कर लो तैयारी, राजस्थान पंचायत चुनाव की बड़ी अपडेट
Rajasthan Panchyat Chunav : राजस्थान में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच व शहरी क्षेत्र में पार्षद का चुनाव लड़ने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। सरकार द्वारा पंचायत व निकाय चुनाव की तैयारी कर ली है और इसी साल में दोनों के चुनाव एक साथ करवाने की तैयारी की जा रही है।
सरकार इस साल में दिसंबर माह में पंचायतीराज संस्थाओं व शहरी निकाय के चुनाव करवाना चाहती है। पहले जहां यह दोनों चुनाव अलग-अलग होते थे, लेकिन इस बार सरकार एक ही साथ यह चुनाव करवानी चाहती है। सरकार की तरफ से पंचायत चुनाव करवाने के लिए तैयारी करने के आदेश दे दिए है। इसलिए चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों को भी अभी से तैयारी करनी शुरू करनी पड़ेगी।
मंत्रिमंडलीय उपसमिति सौंपेंगी सरकार को रिपोर्ट
पंचायतीराज संस्थाओं व शहरी निकाय चुनाव को लेकर सरकार की तरफ से पहले ही तैयारी की जा रही है। इसके लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति पहले ही इस पर काम कर रही है और चुनाव से संबंधित रिपोर्ट बना रही है। मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट बनकर तैयार हो चुकी है। मंत्रिमंडलीय उपसमिति इन संस्थाओं के पुनर्गठन की रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपने की तैयारी कर रही है।
मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक के बाद मंगलवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले 15-20 दिनों में रिपोर्ट तैयार कर सीएम को सौंप दी जाएगी।
पंचायतीराज संस्थाओं और जिला परिषदों के पुनर्गठन के बारे में मुख्यमंत्री स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में पंचायतों के पुनर्गठन के बारे में अब तक जिलों से मिले प्रस्तावों, आपत्तियों व सुझावों पर चर्चा की गई। नई पंचायतों और पंचायत समितियां बनाने के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, उन प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।