Movie prime

Rajasthan Police : 03 किलो अफीम के साथ 02 अंतरराज्यीय तस्कर कार सहित गिरफ्तार

 

RNE Bikaner. 
 

मध्यप्रदेश के मंदसौर से अफीम की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने कार में रखी अफीम सहित गिरफ्तार किया है। बीकानेर रेंज पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में अब पुलिस पूरे गिरोह की पड़ताल में जुटी है। कई मामले उजागर होने का अनुमान है।
 

दरअसल बीकानेर रेंज पुलिस आईजी हेमंत शर्मा के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान में एएसपी क्राइम एंड विजिलेंस पवन कुमार भदौरिया, रेंज स्पेशल टीम के प्रभारी संदीप पूनिया की देखरेख में स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
 

पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक  दिनांक 15.01.2026 बीकानेर रेंज स्पेषल टीम व पुलिस थाना सालासर जिला चूरू के समन्वय से पुलिस थाना सालासर थानान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ अफीम 03 किलोग्राम सहित दो आरोपियों को पकड़ा गया है। तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्तियों में  मुकेष विष्वकर्मा पुत्र सुरेष जाति सुथार उम्र 28 साल निवासी टोकरा सुआसरा जिला मंदसोर मध्यप्रदेष  तथा कुलदीप सिंह पुत्र बनराजसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी गुराडिया प्रताप तहसील व थाना सुआसरा जिला मंदसोर मध्यप्रदेश शामिल है। 
 

इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में रेंज स्पेषल टीम के फरमान खान उपनिरीक्षक के साथ कांस्टेबल आत्माराम, सुखजोत सिंह, बाबुलाल, मनोज, रविन्द्र सिंह, नरेष, भीवाराम, शिव आदि शामिल रहे।

FROM AROUND THE WEB