Movie prime

Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में 25 अगस्त तक सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल, कॉलेज सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद 

 

Rajasthan: राजस्थान में बाबा रामदेव मसूरिया मेला का आयोजन शुरू होने वाला है जिसकी धूम राज्य के कई जिलों में देखने को मिलती है। बाबा रामदेव मसूरिया उत्सव में बड़े पैमाने पर लोग जाते हैं जिसके लिए कर तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

राजस्थान के जोधपुर जिले में 25 अगस्त 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश बाबा रामदेव मसूरिया मेला (बाबा री बीज) के अवसर पर रखा गया है, जो भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया को पड़ता है।

जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस दिन सभी शासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

बाबा रामदेव मेला की तैयारियां


मसूरिया स्थित बाबा बालीनाथ मंदिर में मेला पहले ही शुरू हो चुका है।मेले के दौरान दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 300 स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं।मंदिर परिसर में 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।परचानाडी के पानी को नियमित रूप से स्वच्छ रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किया जा रहा है।बाबा रामदेव के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

यह अवकाश और आयोजन बाबा रामदेव की लोकआस्था और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है। इस दौरान स्कूल कॉलेज और जिले के सरकारी दफ्तरों को बंद रखा जाएगा। जोधपुर में बड़े धूमधाम से बाबा रामदेव की पूजा होती है और उनका जन्म दिवस मनाया जाता है। इस दौरान सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि यूपी बिहार और अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं जिसके लिए भी विशेष तैयारी की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।