Rajasthan : फर्जी डिग्री गिरोह से निपटने के लिए अब डिग्री-डिप्लोमा पर लगाया जाएंगे क्यूआर कोड
राजस्थान में फर्जी डिग्रियों पर लगाम लगाने के लिए होगा ये खास इंतजाम
Updated: Dec 26, 2025, 16:36 IST
RNE Jaipur.
राजस्थान में सरकारी और निजी विश्वविद्यालय की ओर से जारी की जाने वाली डिग्री, डिप्लोमा, मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट पर अब अनिवार्य रूप से क्यूआर कोड लगाया जाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के आग्रह पर सरकार ने फर्जी डिग्रियों और दस्तावेज के जरिये नौकरी देने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि भर्ती प्रक्रियाओं के दौरान दस्तावेज में गड़बड़ी के मामले सामने आते है। इनकी जांच में लम्बा समय लग जाता है।
क्यू आर कोड होने से एक ही क्लिक से दस्तावेज की पुष्टि हो सकेगी। संबंधित विश्वविद्यालय के मूल रिकॉर्ड से सीधे ही यह पुष्टि की जा सकेगी और किसी भी प्रकार की विसंगति को तुरंत पकड़ा जा सकेगा। नई व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी।

