Rajasthan Roadways : शेखावाटी के दो प्रमुख धार्मिक स्थल की बैठेगी कनेक्टिविटी, राजस्थान रोडवेज चलाएगा स्पेशल बस
राजस्थान रोडवेज द्वारा झुंझुनूं से खाटूश्यामजी व सालासर के बीच में चलाई जाएगी बसें
रोडवेज प्रशासन की ओर से शेखावाटी के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों को रोडवेज सेवा से जोड़ा जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। खाटूश्यामजी के लिए रोडवेज बस का संचालन जल्द शुरू करेगा, जबकि सालासर के लिए ग्रामीण परिवहन बस सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है। दरअसल रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर व सुलभ- यात्री सुविधा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत प्रमुख - धार्मिक व पर्यटनीय स्थलों को सीधी कनेक्टिविटी देने के प्रयास किए जा रहे है।
इसके तहत झुंझुनूं डिपो ने जयपुर से झुंझुनूं होकर लुधियाना वाया हिसार तक चलने वाली रोडवेज बस के रूट का विस्तार करते हुए इससे खाटूश्यामजी तक चलाने का निर्णय किया है। यह बस गुरुवार से खाटूश्यामजी के लिए जाएगी। ट्रेन का समय भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए बनाया गया है। ताकि हरियाणा व शेखावाटी के यात्रियों को खाटूश्यामजी जाने में सहूलियत रहेगी। यह बस जयपुर से दोपहर 2:35 बजे रवाना होकर रींगस, श्रीमाधोपुर, खंडेला, उदयपुरवाटी, गुढ़ागौड़जी होकर शाम पौने सात बजे झुंझुनूं आएगी।
यहां से सात बजे रवाना होकर राजगढ़, हिसार होकर सुबह 4 बजे लुधियाना पहुंचेगी। लुधियाना से रात नौ बजे रवाना होकर सुबह सवा पांच बजे झुंझुनूं आएगी। याहं से साढ़े पांच बजे रवाना होकर उदयपुरवाटी, होकर रींगस होते हुए सुबह 8 बजे खाटूश्यामजी पहुंचेगी। रोडवेज प्रशासन की ओर झुंझुनूं से सालासर के लिए ग्रामीण रूट पर रोडवेज की मिनी बस चलाई जाएगी। कुछ दिनों में इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। यह बस झुंझुनूं से ढिगाल, चंद्रपुरा नूआं, भोजासर, मुकुंदगढ़, बलारां, सिंगोदड़ा, लक्ष्मणगढ़, जाजोद, मंगलूणा, जूलियासर होकर सालासर तक चलाने का रूट बनाया गया है।

