Rajasthan Roadways : राजस्थान के यात्रियों को अब हरिद्वार के लिए मिलेगी सीधी बस सेवा, चलेगी दस रोडवेज बसें
राजस्थान के यात्रियों को अब सीधी हरिद्वार के लिए बस सेवा मिलेगी। इसके लिए रोडवेज की तरफ से सीकर-दिल्ली-हरिद्वार रूट पर लंबी दूरी की बसों का संचालन किया जाएगा। सीकर बस डिपो को आवंटित रोडवेज की 10 नई बसों का संचालन सीकर-दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सभी नई गाड़ियों का संचालन मंगलवार से किया जाएगा।
वर्कशॉप मैनेजर विक्रम सिंह के अनुसार आवंटित नई गाड़ियों को ऑनरूट करने की तैयारियों को सोमवार तक अंतिम रूप दिया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक गाड़ी में मोबाइल चार्जर पाइंट, पेनिक बटन आदि की सुविधा भी दी गई है। फिलहाल मार्ग पर ज्यादातर अनुबंधित बसों का संचालन किया जा रहा था। इससे यात्रियों की बस ड्राइवरों के खिलाफ सुचारु संचालन व टाइम आदि से जुड़ी कई शिकायतें थी।
इस रूट पर चलती थी 15 अनुबंधित बसें, अब 10 हटेंगी
डिपो प्रबंधन के अनुसार सीकर-दिल्ली मार्ग पर कुल 26 बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें 15 अनुबंधित तथा 10 रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं। मार्ग पर मंगलवार से रोडवेज की 10 नई गाड़ियों का संचालन शुरू होने के बाद अब पांच गाड़ी ही अनुबंधित रहेगी। फिलहाल सीकर डिपो द्वारा कुल 129 बसों का संचालन किया जा रहा है। उनमें से 96 गाड़ी रोडवेज की तथा 33 गाड़ी अनुबंधित है।
सरकार द्वारा आवंटित 10 गाड़ियों को मिलाकर अब सीकर डिपो प्रबंधन के पास 106 गाड़ी रोडवेज की हो चुकी है। यानी डिपो से अब नई गाड़ियों का संचालन शुरू होने के बाद कुल संख्या 139 हो जाएगी। सरकार द्वारा आवंटित सभी 10 गाड़ी दो दिन पहले सीकर डिपो पहुंच चुकी हैं। लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मंगलवार से इन बसों को सीकर-दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर चलाया जाएगा। -दीपक कुमावत, डिपो मैनेजर, सीकर
तीन नए मार्गों पर भी शुरू हो सकती है रोडवेज बस
सीकर डिपो में बसों की संख्या बढ़ने से अब रोडवेज प्रबंधन तीन नए लंबी दूरी के मागों पर भी रोडवेज की बस सुविधा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। आगार प्रबंधन ने सीकर से उज्जैन, रामदेवरा, बांसवाड़ा व जयपुर-लाडनू के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू करने का प्रपोजल तैयार कर मुख्यालय भिजवाया है।
मंजूरी मिलते ही इन तीनों मार्गों पर रोडवेज प्रबंधन की ओर से सीकर से रोडवेज की नई बस सुविधा शुरू की जाएगी। फिलहाल बासवांड़ा मार्ग पर सीकर से प्रतापगढ़ तक ही रोडवेज की बस सुविधा संचालित है।