Rajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज ने खाटूश्याम मंदिर के लिए चलाई स्पेशल, टिकट होगी एडवांस बुक
खाटूश्याम मंदिर में दर्शन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान रोडवेज ने बड़ी राहत दी है। राजस्थान रोडवेज की तरफ से मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल बसों का संचालन किया है। यह बस मंदिर के पास तक जाएगी और वहीं से श्रद्धालुओं को लेकर उनके गतंव्य तक लेकर जाएगी।
सीकर रोडवेज के सीकर आगार ने खाटूश्यामजी के लिए पांच जनवरी तक स्पेशल बस सेवा चलाना तय किया है। ये बस सेवा मंगलवार से शुरू होगी। इसके लिए 15 बसों की व्यवस्था की है। इनमें से पांच बसें सीकर से खाटू तथा तीन बसें सीकर-खाटू-दिल्ली रूट पर चलाई जाएगी। वहीं दो बसों को सीकर से जयपुर रूट पर खाटूश्यामजी होते हुए चलाया जाएगा।
एडवांस बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी
खाटू आने वाले श्रद्धालुओं को एडवांस बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। श्रद्धालु अपनी जरूरत के अनुसार जयपुर, दिल्ली, सालासर धाम के लिए बसों की विशेष बुकिंग करवा सकेंगे। यदि खाटू धाम से सालासर जाने वाले यात्रियों की संख्या बस के यात्रीभार के अनुसार रही तो रोडवेज प्रबंधन सालासर के लिए अपने स्तर पर भी बस सेवा चलाएगा। सीकर डिपो प्रबंधन ने सीकर से जयपुर-खाटू के लिए दो एसी बसों के संचालन की तैयारी की है। दोनों बसें सीकर से खाटूश्यामजी होते हुए जयपुर जाएंगी।

