IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, पूर्व कप्तान और इस धाकड़ खिलाड़ी ने टीम को कहा अलविदा
Rajasthan Royals: 2026 आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स को एक तगड़ा झटका लगा है।टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला किया है।2026 आईपीएल से पहले ही अचानक उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है।
राजस्थान के टीम के ओर से बयान जारी करके बताया गया है कि 6 सितंबर 2024 में मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट पर 52 वर्ष से राहुल द्रविड़ को हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्ट्रक्चरल रिव्यू के बाद एक बड़ी भूमिका उन्हें ऑफर किया गया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
जारी बयान में बताया गया है कि राहुल द्रविड़ रॉयल्स की यात्रा का अहम हिस्सा रहे हैं उनके लीडरशिप में खिलाड़ियों ने पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स पर एक अमिट छाप छोड़ दिए।
उनकी अद्भुत सेवा के लिए टीम ने उन्हें धन्यवाद भी दिया है। आपको बता दे की राजस्थान रॉयल्स में लंबे समय से राहुल द्रविड़ टीम से जुड़े हुए थे और उन्होंने खिलाड़ियों को काफी सारी जानकारी दी।
भले ही राहुल द्रविड़ ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ बतौर कप्तान की थी. लेकिन उनके दिल में राजस्थान रॉयल्स की एक खास जगह थी. 2011 में जब आरसीबी ने वादे से मुकरते हुए द्रविड़ पर ऑक्शन में बोली नहीं लगाई तब राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा जताया था।
द्रविड़ ने बाद में अपनी कप्तानी में टीम को 2013 में प्लेऑफ तक पहुंचाया था. संजू सैमसन जैसे युवा प्लेयर्स को तराशने का श्रेय द्रविड़ को ही जाता है. वह 2015 तक टीम के साथ जुड़े रहे. इस तरह नौ साल बाद यानी 2024 में उनकी राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी में घरवापसी हुई थी। अब बता दे की हेड कोच अब किसे नियुक्त किया जाएगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।