Rajasthan: राजस्थान के इन 11 रुटों पर चलेगी केसरिया रंग की बसें, गांव से शहर की दूरी होगी कम, किराया भी नहीं होगा ज्यादा
Rajasthan: राजस्थान सरकार के द्वारा बजट घोषणा के अनुरूप रोडवेज सेवा से वंचित गांवों को शहर से जोड़ने की कावड़ शुरू कर दी गई है। रोडवेज प्रशासन के द्वारा पीपीपी मॉडल पर निजी वाहन संचालकों से वाहन संचालित करवाने के चरणबद्ध प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बस केसरिया रंग में रंगी होगी।
ग्रामीण रूट पर रोडवेज बस के चलने से ग्रामीण राजधानी से सफर कर पाएंगे। इन बसों को बालेसर चाबा चामू चेराई लुडा उतेसर और बिलाड़ा के लिए चलाया जाएगा। बसों के चलने से गांव से शहर जाने वाले हजारों लोगों का यात्रा सुलभ हो जाएगा।
आपको बता दे कि इन बसों में यात्रियों को रोडवेज की ओर से मिलने वाली रियायती सुविधा दी जाएगी।इसका भुगतान रोडवेज के द्वारा किया जाएगा।
वाहन स्वामी यात्रियों से प्रति किमी 1.5 रुपए किराया लेंगे व यात्रियों से प्राप्त किराया वाहन संचालक का होगा।
इसकी एवज में वाहन संचालक को न्यूनतम 0.23 रुपए प्रति किमी प्रति सीट रोडवेज को देने होंगे।
वाहन संचालन से संबंधित खर्चे टैक्स, टोल, डीजल,मरम्मत, चालक, परिचालक आदि का खर्च वाहन स्वामी वहन करेगा।
बसों पर होगा लोगो
ई- टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। इसके लिए निजी बस ऑपरेटर्स आवेदन कर चुके हैं। ग्रामीण रूटों के लिए संचालन रोडवेज बस स्टैंड से ही होगा। वाहन पर रोडवेज का लोगो अंकित होगा। रोडवेज मुख्यालय के निर्देशानुसार ग्रामीण रूट पर चलने वाली बसों का रंग केसरिया होगा। मुख्यालय के आदेशानुसार जल्द बसों का संचालन किया जाएगा।