Rajasthan Sports : खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को मिलेंगे महाराणा प्रताप एवं गुरु वशिष्ठ पुरस्कार
Jul 16, 2025, 16:23 IST
RNE Bikner.
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 और वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को महाराणा प्रताप एवं गुरु वरिष्ठ पुरस्कार-2025 दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
नियम की प्रति एवं निर्धारित फार्म www.rssc.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरएसएससी डॉट इन) पर उपलब्ध है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह ने समस्त जिला खेल अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए जिले में योग्यता पूर्ण करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के आवेदन पत्र सभी प्रमाण पत्रों सहित 31 जुलाई तक मुख्यालय भिजवाने के लिए निर्देशित किया है।