Rajasthan Job : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं पास युवाओं के लिए खोला नौकरियों का पिटारा
Rajasthan job : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है। जहां पर आवेदन करने के लिए लगभग एक माह का समय दिया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने वनपाल के पद के लिए आवेदन मांगे गए है।
जहां पर वनपाल के 259 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें राजस्थान में जन्म लेने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है और इसमें 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 4 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 213 पदों पर की जाएगी, जबकि अन्य पदों के लिए अलग से आवंटन किया गया है।
वनपाल पद के लिए ऐसे करें आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से निकाले गए पदों के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल या SSO पोर्टल पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल है और उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकता हैं।
सबसे पहले, उम्मीदवारों को राजस्थान रिक्रूटमेंट के पोर्टल पर जाना होगा।
फिर Rajasthan Vanpal 2026 के Apply Now बटन पर क्लिक करें।
SSO ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
सभी मांगी गई जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
सभी जानकारी जांचने के बाद, Final Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें
राजस्थान वनपाल के लिए यह होगी योग्यता व आयु सीमा
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वनपाल भर्ती के लिए उम्मीदवार की निुयक्ति आयु 12वीं पास रखी गई है। यह किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की होनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने की क्षमता और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

