राजस्थान राज्य कैबिनेट की बैठक आज होगी, बैठक में पीएम मोदी के राज्य के दौरे पर भी चर्चा होगी
Sep 19, 2025, 08:00 IST
RNE Network.
राजस्थान राज्य की कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में कई विभागों को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे।
राज्य कैबिनेट की इस बैठक में मुख्य रूप से राजस्व, कार्मिक, ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों के एजेंडे को मंजूरी मिलेगी। जिससे कई महत्त्वपूर्ण निर्णय होंगे। राज्य सरकार इस समय शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सेवा शिविर चला रही है। उन पर भी इस कैबिनेट में चर्चा होगी।
इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य का दौरा प्रस्तावित है। वे बांसवाड़ा आ रहे है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी