Movie prime

Rajasthan: हवाई सेवा से जुड़ेंगे श्रीगंगानगर, सीकर सहित राजस्थान के ये प्रमुख पर्यटन स्थल, सी प्लेन का लुफ्त उठाएंगे पर्यटक

 

Rajasthan:  राजस्थान के कई शहरों में हेलीकॉप्टर सेवा और सी प्लेन सेवा की शुरुआत होने वाली है। राज्य सरकार के द्वारा माउंट आबू,सीकर,सवाई माधोपुर,भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को भी हवाई सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। सरकार के इस कदम से पर्यटन और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।

नागरिक उड़यन राज्य मंत्री गौतम कुमार ने जानकारी दिया कि देहरादून में उत्तरी क्षेत्र नागरिक उड़यन मंत्रियों के सम्मेलन में इस बात की चर्चा की गई। उदयपुर के हवाई अड्डे का विकास और विस्तार किया जाएगा इसके साथ ही बाड़मेर में सिविल एंक्लेव का निर्माण भी किया जाएगा. इसके लिए भूमि आवंटन निशुल्क कराया जाएगा।

यहां शुरू हो सकती है सी प्लेन की सुविधा (Rajasthan)

राज्य के उदयपुर कोटा बांसवाड़ा टोंक आदि जगहों पर सी प्लेन की सुविधा शुरू हो सकती है। इन शहरों को टूरिस्ट पैलेस कहा जाता है और यहां पर हवाई सेवा और सी प्लेन की सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। पर्यटक आसानी से हवाई यात्रा कर पाएंगे।

राजस्थान में होगा पर्यटन का विस्तार

राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान पर्यटन के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में राजस्थान देश का नंबर वन टूरिस्ट पैलेस बन जाएगा। यहां बड़े पैमाने पर विदेशी यात्री भी आते हैं यही वजह है कि सरकार के द्वारा राजस्थान टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।