Movie prime

Rajasthan VDO recruitment: राजस्थान VDO भर्ती परीक्षा की तारीख बदली, जानें अब कब होगा एग्जाम

 

Rajasthan VDO recruitment: राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की तारीख में बड़ा बदलाव कर दिया गया है।

 पहले यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित होनी थी लेकिन अब इसे 2 नवंबर 2025 तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस भर्ती परीक्षा पर 540 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जबकि टोटल सीट 885 है।

 इस बार बड़े पैमाने पर युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है जबकि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा एक दिन ही आयोजित करने का फैसला लिया गया था। बोर्ड जाता है की परीक्षा 1 दिन ही आयोजित किराया जाए क्योंकि अलग-अलग दिन परीक्षा होती है तो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनानी पड़ती है।

 उम्मीदवारों के साथ पारदर्शिता बनाए रखने के लिए और सभी को समान अवसर देने के लिए परीक्षा को 2 नवंबर तक डाल दिया गया है। अब इसके लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर के महीने की अंत तक जारी हो सकता है।

 ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन 19 जून से 18 जुलाई 2025 तक आवेदन किया गया है। 18 जुलाई 2025 तक फॉर्म भर गया था और परीक्षा 31 अगस्त को होने वाला था लेकिन अब परीक्षा नवंबर तक टाल दिया गया है। इस बारे के पद के लिए कड़ी प्रतियोगिता होने वाली है।

 इसके लिए स्नातक डिग्री का होना जरूरी है। इसके साथ ही कंप्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान भी आवश्यक है और उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में कंप्यूटर विषय होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर का डिप्लोमा किया होना चाहिए।

 ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी जिसका पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा होगा। इसमें मुख्य परीक्षा वही दे पाएंगे जो प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे।